CRIME NEWS : SSP आवास के सामने सिपाही ने शिक्षक की गोली मारकर की हत्या, वजह जान कर आप हो जाएंगे हैरान
Crime
मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। चंदौली से उत्तर पुस्तिकाएं लेकर आए शिक्षक और सिपाही के बीच विवाद हो गया लेकिन किसी से ये ना सोचा होगा कि ये विवाद इतनी बड़ी घटना को अंजाम देगा। दरअसल, शिक्षक और सिपाही के बीच हुए विवाद के बाद नशे में धुत्त सिपाही ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शिक्षक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चंदौली जिले के बैरठ के रहने वाले थे। सिपाही वाराणसी की पुलिस लाइन में ही तैनात था। साथ ही बताया कि जिला मुजफ्फरनगर में सिपाही चंद्रप्रकाश ने कार्बाइन से गोली मारकर शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या की। आरोपित सिपाही गिरफ्तार हो गया है। ये सभी यूपी बोर्ड की कॉपियां लेकर वाराणसी से मुजफ्फरनगर आए थे।
उन्होंने आगे बताया कि नशे में धुत सिपाही गाड़ी में सबको परेशान कर रहा था। और वह बार-बार सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार से तंबाकू मांग रहा था। रात होने के कारण सहायक अध्यापक ने मना कर दिया था। विरोध करने पर हेड कांस्टेबल ने कार्बाइन से फायर कर दिया। जिसकी सूचना मुजफ्फरनगर सिविल लाइन थाने को दी गई। सूचना के बाद पुलिस उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करने के साथ ही कार्बाइन को भी कब्जे में ले लिया है।
हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे शिक्षक, कॉपियों का मूल्यांकन किया ठप
वहीं शिक्षक की निर्मम हत्या को लेकर जिले में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां जिले भर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज के सामने एकत्र हुए और हंगामा शुरू कर दिया। इसका असर राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। जगह-जगह आक्रोशित शिक्षक मूल्यांकन कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहें हैं।