जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : अफरीद में 9 फरवरी से 3 दिवसीय मेला महोत्स, होगी मनमोहक नागलीला की प्रस्तुति…

Janjgir Champa

जांजगीर-चांपा / जिले के ब्लॉक क्षेत्र बम्हनीडीह अंर्तगत ग्राम अफरीद में भब्य मेला महोत्सव एवं तीन दिवसीय नाट्यकला मंच के आयोजन की तैयारी जोरों पर चल रही है। श्रीकृष्ण नाट्य कला मंच के प्रवक्ता केदार सिंह राठौर ने बताया की ग्राम अफरीद में पहली बार 9 फरवरी से 11 फरवरी तक तीन दिनों का मेला लग रहा है। जिसकी सम्पूर्ण तैयारीयो में आयोजक समिति जुटी हुई है, एवं गांव के जुड़े प्रतिष्ठित नागरिको तक आमन्त्रण पहुचाया जा रहा है। साथ ही उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने अपील की जा रही है।

IMG 20240201 WA0002 Console Crptech

अनुमान लगाया जा रहा है कीं आस पास के ग्रामीण मेले का आनन्द लेने बड़ी संख्या में पहुचेंगे जिसको ध्यान में रखकर आयोजक समिति चाक चौबंद व्यवस्था में लग गई है किसी भी दर्शनार्थी एवम नाट्य रूपांतरण का जीवन्त चित्रण देखने वाले दर्शको को समस्या न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेले में झूला ब्यपारियो का स्थान फिक्स कर दिया गया है, वही होटल ब्यवसायी अपना स्थान चिन्हाकित कर पंजीयन करा रहे है। सूचना जारी कर दिया गया है, कि मेले में व्यपारियो को स्थान के लिये कोई शुल्क नही देना पड़ेगा।

मेले का स्थान फोरलेन के नीचे से सजेगी जो दर्रीपार के अंतिम छोर तक रहेगी वही दर्री तालाब में नागलीला एवं तिलक सेवा एवं शिक्षण संस्थान परिसर में तीनों दिनों का धार्मिक नाटक क्रमश, वीर अभिमन्यु, जयद्रथ वध एवं श्रीकृष्ण अवतार का मनमोहक भाव विभोर करने वाला नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया जाएगा। ग्रामीणो में आयोजन को लेकर काफी उत्साह है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें