JANJGIR CHAMPA : लूट के तीन आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / थाना जांजगीर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट व चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल कीमती 7.50.000 रु चाकू सहित नगदी बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्राथी अंजनी कुमार पांडेय निवासी न्यू चंदनिया पारा जांजगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वह शाम के समय पुराना जिला अस्पताल जांजगीर के पास लगे रोजाना सब्जी मार्केट में सब्जी लेने गया था। बाजार से सब्जी लेकर वापस घर आ रहा था तभी रवि चौक गली में एक व्यक्ति प्रार्थी को चाकू दिखाकर उसके पास से उसका मोबाइल और नगदी 550 रुपए लूट लिये और तीनों वहां से भाग गए प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 187/24 धारा 392,34 पंजीबद्ध कर विविचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर से जानकारी हुई की कुछ संदिग्ध लोग चांपा में एक किराए के मकान में रह रहे हैं। जिस पर तस्दीक कार्रवाई करते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। आरोपी बाकिम मंडल द्वारा अपने साथी कृष्णा शाह और शेख चुन्नू के साथ उक्त वारदात को करना बताया और साथ ही अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग क्षेत्रों में मोबाइल चोरी करना अपना जुर्म शिकार किया।
आरोपी बाकिम मंडल उम्र 30 वर्ष निवासी महराजपुर थाना तालझरी झारखंड, कृष्णा शाह उम्र 30 वर्ष, एवं शेख चुन्नूउम्र 19 वर्ष जिनके पास से कुल 15 नग विभिन्न कंपनियों के एंड्राइड मोबाइल कीमती 7.50.000 एवं घटना में प्रयुक्त एक चाकू को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।