जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : आज अंतिम दिन 17 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन एवं 02 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन पत्र

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन में आज कुल 02अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया और 17 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी आकाश छिकारा के समक्ष जमा किया गया।

IMG 20240419 WA0218 Console Crptech

उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि आज दीपक कुमार आजाद समाज पार्टी एवं शैलेन्द्र कुमार बंजारे शक्ति सेना (भारत) ने नाम निर्देशन पत्र लिया। इसके साथ ही आज महेन्द्र कुमार अनंत निर्दलीय, शैलेन्द्र कुमार बंजारे शक्ति सेना (भारत), विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट असंख्य समाज पार्टी, रोहित डहरिया बहुजन समाजवादी पार्टी, रेवालाल सतनामी निर्दलीय, रामलखन खुंटे अंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया, मनहरण लाल भारद्वाज गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, अनिल मनहर हमर राज पार्टी, मंगलूराम सतनामी निर्दलीय, रूखमणी चेलकर सर्वआदी दल, हेमंत कुमार निर्दलीय, विजय कुमार कुर्रे राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, सीमा महिलांगे निर्दलीय, कौशल जांगड़े राष्ट्रवादी भारत पार्टी, सुरेश कुमार निर्दलीय, दीपक कुमार आजाद समाज पार्टी, कमलेश जांगड़े भारतीय जनता पार्टी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

 

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें