छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : कुदरी बैराज में पर्यटक लेने लगे वोटिंग का मजा, जिले के पर्यटक सहित दूर दराज से पहुंच रहे लोग

जांजगीर-चांपा / हसदेव नदी पर स्थित कुदरी बैराज पिकनिक स्पॉट पर इस बार पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन की एक नई पहल देखने को मिली, जहां न सिर्फ लोग प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे है बल्कि वोटिंग का भी लुफ्त उठा रहे है। जहां एक ओर पर्यटकों को आनंद का अनुभव हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर गांव के ही युवाओं को इससे रोजगार मिलने लगा है।

IMG 20241118 WA0202 Console Crptech

यहां आने वाले पर्यटकों का कहना है कि जिले में इस तरह की सुविधा पहली बार देखने को मिल रही है जहां पर तमाम सुविधाओं के साथ वोटिंग कराई जा रही है। इससे पर्यटकों को बहुत ही अच्छा लग रहा है। यहां आने वालो को यह एक रोचक अनुभव के रूप में लग रहा है। अब तक बीस दिनों में 700 से अधिक लोगो ने बोटिंग का लुप्त उठाया है इससे ग्रामीण युवाओं जो कार्य का संचालन कर रहें है उन्हें लगभग 75 हजार रूपए की आमदनी अबतक हो चुकी है।

कलेक्टर आकाश छिकारा की विशेष पहल पर कुदरी ग्राम पंचायत स्थित कुदरी बैराज को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर वाटर स्पोर्ट्स जोन का संचालन ग्रामीणों के द्वारा कराया जा रहा है। इसमें स्थानीय युवाओं और समूहों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए गए। स्थानीय युवाओं को व्यवस्थाओं में शामिल किया गया, जैसे पिकनिक स्पॉट की देखरेख, वोटिंग जागरूकता अभियान के रूप में कार्य कर रहे है। मनोज चंद्रा, संजय वर्मा, आशीष कश्यप, संजय बरगाह, कुंती चन्द्रा, जयंती यादव, सत्यम शर्मा, ज्योति केंवट, रायपुर से पहुंची दीपशिखा पटेल आदि पर्यटकों ने बताया कि कुदरी बैराज न केवल एक पर्यटन स्थल के रूप में उभरा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास का माध्यम भी बना। यहां पिकनिक के साथ वोटिंग का मजा लिया जो बेहद ही रोमांचकारी रहा। मनीष सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में बहुत ही सुंदर कुदरी बैराज का निर्माण किया गया है। पहले यहां सिर्फ हमलोग पिकनिक मनाने आते थे, लेकिन अब पिकनिक के साथ बोटिंग का भी आनंद ले रहें है। प्रशासन की यह पहल पर्यटन को बढ़ावा दे रही है और यहां पूरे परिवार के साथ एक खुशनुमा महौल बना हुआ है। इसके लिए मै जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। जांजगीर से पहुंचे विवेक टंडन ने बताया कि कुदरी बैराज बहुत ही सुंदर लगने लगा है। यहां पर दूर दराज से आने वाले मेहमानों के लिए पिकनिक एवं बोटिंग कराने के लिए स्थान मिल गया है।

IMG 20241118 WA0204 Console Crptech

बीस दिन में 700 से अधिक लोगो ने की बोटिंग, 75 हजार रूपए से अधिक रूपए की हुई आमदनी

कुदरी बैराज में वाटर स्पोर्ट्स जोन के शुभारंभ होने के बाद से लगातार नागरिक बोटिंग करने के लिए पहुंच रहें हैं। बीस दिनों में 700 से अधिक लोगो ने बोटिंग का लुप्त उठाया है इससे ग्रामीण युवाओं जो कार्य का संचालन कर रहें है उन्हें लगभग 75 हजार रूपए की आमदनी अबतक हो चुकी है। यहां वोटिंग ऑपरेटर एवं अन्य व्यवस्था देख रहे ग्रामीण युवा मनोज, विजेंद्र, विनोद, सोनू, मोतीलाल, लेखराम, योगेश, नारायण आदि ने बताया कि गांव में ही रहते हुए वाटर स्पोर्ट्स जोन के संचालन का कार्य मिला है, प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक दूरदराज से पहुंच रहे है। इससें ग्रामीण युवाओं में उत्साह का माहौल है। बोटिंग के सुविधा को देखते हुए कुदरी बैराज में दिनो दिन पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें