JANJGIR CHAMPA : जांजगीर में ट्रैफिक सिग्नल लाइट शुरू, यातायात सुधार की दिशा में पुलिस की बड़ी पहल

जांजगीर में ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम एक्टिव, यातायात पुलिस ने लोगों से नियम पालन की अपील की
जांजगीर-चांपा / यातायात सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में जांजगीर चांपा पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर के प्रमुख स्थानों कचहरी चौक एवं नेताजी चौक में ट्रैफिक सिग्नल लाइट की स्थापना की है। इसका शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार द्वारा आज किया गया।
यह पहल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के मार्गदर्शन एवं यातायात विभाग की विशेष योजना के तहत की गई है। ट्रैफिक सिग्नल लाइट के संचालन से शहर में यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम एवं सुरक्षित होने की उम्मीद है।
ट्रैफिक सिग्नल लाइट का अर्थ
🔴 लाल बत्ती
— तुरंत रुकना अनिवार्य
— स्टॉप लाइन, क्रॉसवॉक या चौराहे से पहले गाड़ी रोकें
🟡 पीली बत्ती
— संकेत देता है कि लाइट जल्द ही लाल होने वाली है
— सुरक्षित दूरी न हो तो ही आगे बढ़ें
🟢 हरी बत्ती
— सुरक्षित रूप से आगे बढ़ें, मुड़ें या अपनी यात्रा जारी रखें
🔴 लाल तीर
— यह विशेष दिशा (बाएं/दाएं) में जाने पर प्रतिबंध का संकेत है
शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में जांजगीर के समाजसेवक असीम धरदीवान, अनुराग (टिंकू) शुक्ला, विक्की सिंह, शैल राठौर, उदय पाण्डेय, आर्यन सिंह, प्रकाश उपाध्याय, भोला राठौर, पप्पू शिवा,
तथा NCC ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी एवं NCC के छात्रगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थितों को ट्रैफिक सिग्नल के उपयोग एवं महत्व की जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने नगरवासियों से नियमों का पालन करने की अपील की है। प्रारंभिक दिनों में जागरूकता व समझाइश दी जाएगी, लेकिन कुछ दिनों बाद ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





