जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : कार में स्टंट बाजी करने वाले नाबालिग वाहन चालको के विरुद्ध एसपी विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा मोटर अधिनियम के तहत की गई कार्याही

Janjgir Champa

जांजगीर चांपा / जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय में चार पहिया वाहन (कार) में स्टंटबाजी करने वाले नाबालिक वाहन चालको के विरूद्व विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।

IMG 20240227 WA0224 Console Crptech

जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 27.02.2024 को जांजगीर मुख्यालय में कुछ लड़को द्वारा चार पहिया वाहन में तेज गति वाहन चलाकर स्टंट बाजी कर रहें है। कि सूचना पर तत्काल यातायात पुलिस द्वार मौका स्थल पर गया जहां पर चार पहिया वाहन कार में 04 नबालिकों वाहन चालकों के द्वारा स्टंट बाजी करते पाया गया। स्टंट बॉजी करने वाले चारो नाबालिक वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 192 (क) (1), 184, 4/181, 5/180 MV ACT के तहत नाबालिक के पालकों से 36,000/रुपया का समन शुल्क लिया गया।

जिला पुलिस यातायात द्वारा नाबालिक वाहन चालको के पालको को यातायात नियमों का पालन करने एवम नाबालिक बालको को वाहन नही चलाने देने हेतु समझाइस दी गई। यदुमणी सिदार SDOP ने बताया कि यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा स्टेंट बाजी करने वाले वाहन चालकों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

Screenshot 20240227 185432 WhatsAppBusiness Console Crptech

उपरोक्त कार्रवाई में यदुमणी सिदार SDOP चांपा, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी यातायात प्रभारी एवं उप निरीक्षक ललन पटेल यातायात का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें