छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : वीणा वादनी विद्या पीठ हाई स्कूल में मेघावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / वीणा वादनी विद्या पीठ हाई स्कूल सरखों में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले व खेल, कला, गायन, पर्यावरण, माडल और विशेष क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए विद्यार्थियों को मेंडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्मण साहू रहे तथा विशिष्ट अतिथि पत्रकार राज सिंह चौहान रहे।

IMG 20240706 WA0257 Console Crptech

कार्यक्रम में वीणा वादनी विद्या पीठ हाई स्कूल सरखों के शैक्षणिक स्तर-2023-24 के कक्षा नर्सरी से नवमीं के वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान संस्था की प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षिका, पालक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र एवं छात्राओं के नाम इस प्रकार है।

20240706 212215 Console Crptech

केजी 1. प्रथम- सुभम कर्ष 99 प्रतिशत, द्वितीय- रितेश पटेल 98 प्रतिशत, तृतीय- अनिका श्रीवास 98 प्रतिशत
केजी 2. प्रथम- लक्ष्य साहू 99 प्रतिशत, द्वितीय- गायत्री राठौर तृतीय- सिद्धांत श्रीवास, कक्षा पहली. प्रथम- एलीशा सूर्यवंशी 98 प्रतिशत, द्वितीय- नमन साहू 93 प्रतिशत, तृतीय- जागृति सूर्यवंशी 92 प्रतिशत, कक्षा दूसरी. प्रथम निष्ठा साहू 98 प्रतिशत द्वितीय निधि बरेठ 97 प्रतिशत, कक्षा तीसरी. प्रथम- शिखा करियारे 96 प्रतिशत, द्वितीय- सुमित सूर्यवंशी 95 प्रतिशत, तृतीय- अंशुमान 93 प्रतिशत, कक्षा चौथी. प्रथम- कु.नैना बरेठ 94 प्रतिशत, द्वितीय- आशीष महंत 93 प्रतिशत, तृतीय- अर्थव साहू 92 प्रतिशत, कक्षा पांचवी. प्रथम- कु. शिवानी चौहान 95 प्रतिशत, द्वितीय- मयंक साहू 93 प्रतिशत, तृतीय- कु.सरस्वती केवट 91 प्रतिशत, कक्षा छठवीं. प्रथम- वंशिका यादव 97.50 प्रतिशत, द्वितीय- अतुल सूर्यवंशी 95.50 प्रतिशत, तृतीय- सिद्धार्थ विश्वकर्मा 94.50 प्रतिशत, कक्षा सातवीं. प्रथम- कुमारी महक साहू 96.50 प्रतिशत, द्वितीय- कु.समीक्षा साहू 95 प्रतिशत, तृतीय- यीशु साहू 94.11 प्रतिशत, कक्षा आठवीं. प्रथम- कु. अहाना श्रीवास 96.83 प्रतिशत, कु. गरिमा चौहान 96.83 प्रतिशत, द्वितीय- कुमारी संयुक्ता विश्वकर्मा 94.17 प्रतिशत, तृतीय कुमारी रीना साहू 88 प्रतिशत, कक्षा नवमीं. प्रथम- कु. महिमा साहू 96.16 प्रतिशत, द्वितीय- कु. सुनीता सूर्यवंशी 94.5 प्रतिशत, तृतीय- कुमारी श्रद्धा राठौर 91.83 प्रतिशत

20240706 104618 scaled Console Crptech

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या रंगिता यादव ने सभी होनहार छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में इससे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षाफल का श्रेय शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया। अभिभावकों को भी निरंतर समर्पण एवं सहयोग करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। समारोह में शामिल हुवे सभी प्रतिभाशाली रहे छात्र-छात्राओं का मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
संस्था के संचालक अमरीश श्रीवास ने कहा की “सफलता एक ऐसा अनुभव है जिसमें हर कठिनाई, हर चुनौती के बावजूद आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। आपकी परीक्षा में सफलता का हर्ष और उत्साह अभूतपूर्व है, और इस उत्साह को समझने और सम्मानित करने का मौका हमारे लिए बहुत हर्ष का है। आपने अपने अभियान में परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, और इस समय में हम आपके साथ हैं, और आपकी संघर्ष की सराहना करते हैं। यह उत्तम उपलब्धि हमारे लिए गर्व का विषय है, और हम आपकी मेहनत और समर्पण की मूल्यांकन करते हैं”। सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने से आपको कोई रोक नहीं सकता है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें