छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS: लकड़ी काटने के विवाद में बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़

जांजगीर-चांपा / जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां थाना बम्हीनडीह क्षेत्र में अपने ही सगे बड़े भाई की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) BNS के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

20260112 204109 Console Crptech

मामले का संक्षिप्त विवरण

पुलिस के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 03:00 बजे, मुसलमान मोहल्ला बम्हीनडीह निवासी साहिल खान एवं उसके बड़े भाई सफर खान के बीच लकड़ी काटने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी साहिल खान ने हत्या की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से अपने बड़े भाई सफर खान के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की रिपोर्ट पर थाना बम्हीनडीह में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 103(1) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डे (IPS) के निर्देशन में आरोपी की तत्काल तलाश शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना बम्हीनडीह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12/01/2026 को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम कथन में अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को बरामद कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

साहिल खान, पिता शेख मोहम्मद, उम्र 20 वर्ष, निवासी मुसलमान मोहल्ला, बम्हीनडीह, जिला जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button