छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा का गौरव बढ़ा: वर्ल्ड चैंपियनशिप में रिकॉर्ड 5 मेडल, नेताओं ने दी बधाई

हल्क फिटनेस क्लब का बड़ा कमाल

जांजगीर-चांपा। श्रीलंका में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 5 मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर माननीय विधायक व्यास कश्यप तथा पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल ने खिलाड़ियों और टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

दोनों नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे भारत और छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ रही है।

हल्क फिटनेस क्लब का योगदान — कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा का मार्गदर्शन

जिला जांजगीर-चांपा के युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में हल्क फिटनेस क्लब, जांजगीर-चांपा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। क्लब के अनुभवी कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन में खिलाड़ी मॉडलिंग (मेंस एवं विमेंस), पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग और बॉडीबिल्डिंग जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

हल्क फिटनेस क्लब परिवार ने कहा कि वे आगे भी जिले के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button