देश

Kolkata Hotel Fire : होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, कई घायल

Kolakata Hotel Fire : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां शहर के बड़ा बाजार इलाके के मछुआ फल पट्टी में ऋतुराज होटल में भयानक आग लग गई. यह हादसा मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुआ. आग इतनी तेजी से फैली कि 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, आग होटल के किचन से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई. आग लगते ही होटल के अंदर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अंदर फंस गए और कुछ जान बचाने के लिए ऊपर की मंजिल पर भागे. एक कर्मचारी बालकनी से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन संकरे रास्ते की वजह से दमकल गाड़ियों को अंदर पहुंचने में परेशानी हुई. आखिरकार, दीवार तोड़कर टीम को अंदर घुसना पड़ा. होटल में फंसे लोगों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। 14 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। करीब 50 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। होटल में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है और जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य पूरा हो चुका है. यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें