
जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में किसान से 98 हजार रुपये की उठाईगिरी के मामले में सायबर टीम और पुलिस की टीम ने 48 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से पकड़ लिया है। उठाईगिरी के बाद बाइक से भागते 2 आरोपी, सीसीटीवी में कैद हुए थे। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपियों के मध्यप्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले होने की बात सामने आई, फिर पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर 2025 को लगभग 12.30 बजे फरहदा निवासी प्रार्थी डोल नारायण पटेल सहकारी बैंक अकलतरा से 01 लाख रुपए निकवाने के बाद थैले में नगदी रकम को अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखकर घर जा रहा था। रास्ते में कपड़ा दुकान से उसने 2000/₹ का कपड़ा खरीदा फिर वहां से दोपहर करीबन 03.00 बजे अकलतरा में अग्रवाल किराना स्टोर पहुंचा. वह सामान खरीद रहा था तभी उसे याद आया की गाड़ी की डिक्की में 98000/ रूपये रखा है, जिसके बाद वह तुरंत जाकर डिक्की को खोलकर देखा तो डिक्की में थैला सहित पैसा, पासबुक, चेक बुक और अन्य दस्तावेज नही थे। कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल की डिक्की से रकम चोरी कर ले गया। सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 303 (2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
उठाईगिरी जैसे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सायबर टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना अकलतरा पुलिस और सायबर सेल की टीम ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टेक्निकल एनालिसिस के बाद आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के अनूपपुर निवासी ओमप्रकाश और सुमित सिसोदिया के रूप हुई। जिसके बाद टीम अनूपपुर के नट गिरोह के गढ़ ग्राम भोलगड़ में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए रकम 98 हजार में से 92 हजार रुपए बरामद किया साथ ही घटना में प्रयुक्त यूनिकॉर्न बाइक जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, अन्य अपराध खुलासा होने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
01. ओमप्रकाश सिसोदिया उर्फ बच्चा पिता सीताराम निवासी भोलगड थाना अनूपपुर, मध्य प्रदेश
2. सुमित सिसोदिया उर्फ बंदर राधेश्याम 23 वर्ष निवासी निवासी भोलगड थाना अनूपपुर, मध्य प्रदेश
आरोपियों की पातासाजी करने में निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा, साइबर टीम प्र आर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, शहबाज खान का सराहनीय योगदान रहा।





