छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA : निरीक्षक सत्यकला रामटेके का उप पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ पदोन्नत

पदोन्नत हुए निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टार लगाया गया।
जांजगीर-चांपा / छ.ग. शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश द्वारा निरीक्षक सत्यकला रामटेके जो वर्तमान में महिला सेल/परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर में पदस्थ है। जिसको उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किये जाने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा निरीक्षक सत्यकला रामटेके को स्टार लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित कर कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।