छत्तीसगढ़

KORBA NEWS : पुलिसकर्मियों के 3 बच्चों की तालाब में डूबने से की मौत

पुलिस परिवार में शोक की लहर

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रिसदी तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक तीनों बालक पुलिस लाइन क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मियों के पुत्र बताए जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष) पुत्र राजेश्वर ठाकुर, पदस्थापना सिविल लाइन थाना, आकाश लकड़ा (13 वर्ष) पुत्र जोलसा लकड़ा और प्रिंस जगत (12 वर्ष) पुत्र स्व. अयोध्या जगत के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दर्दनाक हादसे से पूरे पुलिस विभाग और परिवारों में मातम का माहौल छा गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को ढांढस बंधाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button