छत्तीसगढ़

KORBA NEWS : SECL कर्मचारी से 8 लाख की वसूली, नौकरी से निकालने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

ऊची पहुंच का झांसा देकर नौकरी से निकालने की धमकी

कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिलासपुर निवासी एक युवक ने एसईसीएल कर्मचारी को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उससे 8 लाख रुपये वसूल लिए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

नौकरी से निकालने की धमकी देकर वसूले लाखों

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी 36 वर्षीय प्रवीण झा की पहचान एसईसीएल कर्मचारी दीनदयाल से हुई थी। आरोपी ने खुद को ऊंची पहुंच वाला बताकर भरोसा जीता और कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह उसकी नौकरी खत्म करवा देगा। इसी डर का फायदा उठाकर उसने कुल 8 लाख रुपये नकद और ढाई लाख रुपये का चेक ले लिया।

लगातार धमकियों से परेशान होकर दर्ज कराई शिकायत

लगातार धमकियों और मानसिक दबाव से परेशान होकर दीनदयाल ने अपने परिजनों से चर्चा की और फिर दीपका थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण झा को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभावशाली लोगों के दबाव में नहीं झुकी पुलिस

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बचाने के लिए कई प्रभावशाली लोगों के फोन पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे, लेकिन दीपका पुलिस ने किसी दबाव में आए बिना निष्पक्ष कार्रवाई की।

थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 371/25 दर्ज कर धारा 308(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button