KORBA NEWS : होटल के कमरे में मिली युवती की लाश, युवक फरार, जांच में जुटी पुलिस

मचा हड़कंप
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल चंदेला के कमरे में एक 20 वर्षीय युवती की लाश संदिग्ध हालत में मिली। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है, हादसा है या कोई आपराधिक वारदात।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान संध्या दास (जांजगीर-चांपा जिले, मरकाडीह, अकलतरा निवासी) के रूप में हुई। वह होटल के कमरे नंबर 207 में राकेश कुमार नामक युवक के साथ ठहरी थी। सुबह होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो युवक गायब था और युवती बिस्तर पर मृत पड़ी थी।
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम और जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। कमरे की बारीकी से जांच की गई और सबूत जुटाए गए। पुलिस अब होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है और फरार युवक राकेश कुमार की तलाश में जुटी हुई है।
मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की सघन जांच कर रही है। सभी संभावित एंगल से संदिग्ध परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है।
यह मामला स्थानीय लोगों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि सच्चाई सामने आए और जिम्मेदार व्यक्तियों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े।





