छत्तीसगढ़

KORBA NEWS : प्रेमी जोड़े ने नदी में लगाई छलांग, युवक बचा, युवती लापता

Chhattisgarh

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां हसदेव नदी किनारे एक युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। काशी नगर निवासी राहुल और एमपी नगर अटल आवास की एक युवती का प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे। राहुल के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी थे, लेकिन युवती के परिजन लगातार इनकार कर रहे थे। इसी बात से परेशान होकर दोनों ने सर्वेश्वर एनीकट के पास नदी में कूदने का कदम उठाया।

युवक नदी के बीच बने टापू पर फंस गया, जिसे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर सेना की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि युवती का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

युवक ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम उसने युवती की मां से शादी की बात रखी थी, लेकिन वहां भी इनकार कर दिया गया। इसके बाद दोनों ने जान देने की ठानी।

Related Articles

Back to top button