छत्तीसगढ़
KORBA NEWS : SECL खदान में भरा पानी, तेज बहाव में बह गया अधिकारी, मचा हड़कंप
Chhattisgarh
कोरबा / SECL के कुसमुंडा खदान के गोदावरी ब्लाक में एक अधिकारी के बह जाने की जानकारी सामने आई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक बीते 3 घंटे की तेज बारिश के बाद खदान में जलभराव हो गया। इस दौरान खदान का निरीक्षण करने के लिए 2 अधिकारी रवाना हुए लेकिन तेज बहाव में बह गए। इस दौरान एक अधिकारी ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचा ली, जबकि दूसरा अधिकारी बह गया।
इसकी जानकारी सुरक्षित बचे अधिकारियों ने तत्काल SECL के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में यहां रेस्क्यू टीम पहुंची। राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) की टीम को भी सूचना दी गई जो घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी व गोदावरी कंपनी के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू कार्य जारी था।