Accident

KURNOOL BUS FIRE : चलती बस में लगी भीषण आग, 20 लोग जिंदा जले

चीख पुकार के बीच मौत बन गई यात्रा

Bus Accident : आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चिन्ना टेकुरु गांव के पास एक निजी लग्जरी यात्री बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री झुलसकर गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बस करीब 40 यात्री सवार थे। तड़के बस एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद अचानक आग की लपटों में घिर गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

pti10 24 2025 000008b Console Crptech

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में सवार अधिकांश यात्री उस वक्त सो रहे थे। एसी लग्जरी बस चारों ओर से बंद थी और यात्रियों के लिए बने स्लीपर बॉक्स में लोग फंसे रह गए। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। केवल 12 लोग किसी तरह बच पाए, जिनमें से कुछ बुरी तरह झुलस गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के साथ ही शवों को बाहर निकाला गया। प्रशासन ने अब तक 12 शवों की पहचान कर ली है।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और घटना की जांच के आदेश देने के निर्देश दिए हैं।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायल को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Related Articles

Back to top button