छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : मासूम को लेकर ट्रेन के सामने कूदी महिला की मौत, बच्चा सुरक्षित मिला

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक महिला अपने एक साल के बच्चे को साथ लेकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका बच्चा मां के शव के पास रेलवे ट्रैक पर बैठा रोता रहा। यह घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

IMG 20250621 WA0432 Console Crptech

अकलतरा थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को कल्याणपुर और कोटमीसोनार स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां देखा कि महिला के शव के पास एक बच्चा रो रहा था। प्राथमिक जांच में पुलिस ने ​महिला के सुसाइड से मौत की आशंका जताई है। जबकि इस घटना में उसके एक साल के बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस बच्चे को अकलतरा अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को कोई चोट नहीं लगी है।

जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना के बाद मृतिका की पहचान दर्रीतांड गाँव की रहने वाली शिव कुमारी नायक के रूप में हुई। पुलिस ने मृतिका के परिजनो को थाना बुलाकर पहचान कार्रवाई की, और बच्चे को उसके पिता मंतराम नायक को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों से इस घटना के विषय मे पूछताछ की जिसमे रात में शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच विवाद होना और शिव कुमारी द्वारा बच्चा लेकर घर से निकलना और ट्रेन से कट कर आत्म हत्या करना पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button