ताज़ा खबर

MANN KI BAAT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से करेंगे मन की बात

Mann Ki Baat : देश के करोड़ों लोगों को एक साथ जोड़ने व युवाओं काे रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम किया जाता है। इसी क्रम में साल 2024 की आखिरी 29 दिसंबर सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का ये 117वां संस्करण होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने ऑल इंडिया रेडियो पर देश को संबोधित करते हैं। आधिकारिक तौर पर 3 अक्टूबर 2014 से शुरू होने के बाद, कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधान मंत्री की आवाज और विचारों को भारत के आम लोगों तक पहुंचाना है। चूंकि टेलीविजन कनेक्शन अभी भी भारत में हर जगह उपलब्ध नहीं है, विशेष रूप से अलग-थलग, ग्रामीण और कम विकसित क्षेत्रों में, रेडियो को इसकी व्यापक पहुंच के कारण कार्यक्रम के माध्यम के रूप में चुना गया था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें