Maya Bina Rahe Nai Jaay : छत्तीसगढ़ी फिल्म मया बिना रहे नई जाएं, 04 अप्रैल को होगी रिलीज

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ी फिल्म मया बिना रहे नई जाएं का छत्तीसगढ़ अंचल के सिनेमाघरों में रिलीज होना सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हैं। यह फिल्म एवीएम गाना आंडियो विडियो कंपनी के बैनर तले बनी हैं और दिनांक 4 अप्रैल ,2025 से रायपुर, जांजगीर-चांपा ,रायगढ़ ,सक्ती ,बिलासपुर सहित प्रदेश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प हैं , जिसमें हीरो-हीरोइन असल जिंदगी में भाई-बहन हैं। फिल्म के निर्माता संतोष कूरें और निर्देशन उनके सुपुत्र दिलीप कुर्रे पर बनी हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का लंबा अनुभव हैं । संगीतकार कैलास मांडले ने फिल्म के गीतों को कर्णप्रिय बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी हैं ।
आरबी न्यूज़-24 के लेखक शशिभूषण सोनी से चर्चा
फिल्म के निर्माता संतोष कूरें ने आरबी न्यूज़-24 के विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी को बताया कि करण-किरण की जोड़ी को एल्बम गीतों में दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला , जिसके चलते उन्होंने फिल्म निर्माण का फैसला लिया हैं। फिल्म में अदाकारी करने वालों की लंबी सूची हैं जिसमें करण-किरण सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, मनोज जोशी, अंजलि साहू , सुमित्रा साहू , संगीता निषाद, भूपेश लिल्हारे, मायरा यदु, दीवाना पटेल ,शशि रंगीला,सरला गंधर्व चौहान , झरनेश यादव, शंकर झारिया, मुस्कान शर्मा, रितेश चौहान, पिंकी साहू, बबली कुर्रे और अमर सिंह चौहान शामिल हैं।
विश्व रंगमंच दिवस पर अपनी काव्यांजलि ! डॉ रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने शब्दों में पिरोया
रंगमंच की दुनिया न्यारी होती,
हर किरदार में ज़िंदगानी होती।
कभी हँसी, कभी दर्द का मंजर,
हर पर्दे के पीछे कहानी होती।।
रंगों से सजे ये सपनों के साए ,
भावनाओं के संग मंच पर आए।
हर कलाकार को शुभकामनाएं,
जो जीवन को रंगीन बनाए ।।
विश्व रंगमंच दिवस पर छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का जमावड़ा हांटल रीत में
बरपाली चौक पर स्थित हांटल रीत चांपा में आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता, निर्देशक के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी मौजूद थे। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक युग की शुरुआत कर सकती हैं और दर्शकों को एक नए और रोमांचक अनुभव का आनंद दे सकती हैं। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, पूर्व अध्यक्ष शैलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, विवेक शर्मा, जतिंदरपाल सिंह, विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी, डॉ रविन्द्र द्विवेदी, पत्रकार आशीष अग्रवाल, अमन देवांगन, मुकेश बोहरा सहित अन्यान्य पत्रकार साथी मौजूद रहे ।
हम-सब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के महत्व को समझें और उन्हें प्रोत्साहन दे – डॉ सलूजा
डॉ कुलवंत सिंह सलूजा तथा आर बी न्यूज़ 24 के लेखक शशिभूषण सोनी ने कहा कि विश्व रंगमंच दिवस पर कंचन की नगरी चांपा में छत्तीसगढ़ी फिल्म मया बिना रहे नई जाएं के कलाकारों से रुबरु होना गर्व की बात हैं । रंगमंच दिवस हमें रंगमंच के विभिन्न रुपों का आनंद लेने और दुसरों के साथ आनंद साझा करने का अवसर प्रदान करता हैं । हम सब छत्तीसगढ़िया फिल्म के महत्व को समझें और और हमारे प्रदेश के कलाकारों को प्रोत्साहित करे । यह छत्तीसगढ़ी फिल्म बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प हैं दर्शक जरुर सिनेमा घर में जाकर पिक्चर देखें और लोगों को देखने के लिए प्रेरित करे ।