Meerut Murder Case : खाने में दी नशीली गोली, सीने में घोपा चाकू फिर किए लाश के 15 टुकड़े, दिल दहला देने वाली कहानी

Crime
मेरठ / उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां एक महिला अपने ही पति की कातिल बन गई जो उसे बेपनाह मोहब्बत करता था। चौंकाने वाली बात यह है कि कभी लव मैरिज करने वाली मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के लिए की। ऐसे में आरोपी के परिजन ने फांसी की सजा की मांग की। अपनी ही बेटी के खिलाफ जाकर पैरेंट्स ने पर्दाफाश किया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर आरोपी मुस्कान के पेरेंट्स द्वारा दिए गए बयान चर्चा में है।
दरअसल मुस्कान रस्तोगी ने इस जघन्य अपराध को प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अंजाम दिया। अपने पति मर्चेंट नेवी सौरभ राजपूत को पहले खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर बेडरूम में सोते वक्त पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा फिर दोनों ने उसकी हत्या कर दी। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए. जहां साहिल व मुस्कान ने हाथ-पैर समेत शरीर के 15 टुकड़े किए. लाश ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले. फिर उसमें सीमेंट और रेत का मिश्रण डालकर जाम कर दिया गया।
पति के फेसबुक से डाली मनाली की फोटो
शातिर माइंड मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति के फेसबुक अकॉउंट से मनाली की लोकेशन के फोटो डाले, ताकि यह लगे की सौरभ मनाली में है. 15 दिन तक वह इंस्टाग्राम व फेसबुक पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं. खुद स्वीकार किया की वे दोनों मर्डर का जश्न एन्जॉय करने हिल्स पर चले गए थे। लेकिन कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते है और ऐसे में मुस्कान रस्तोगी और उसके आशिक की घिनौनी कृत्य छुप नहीं सकी और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस तरह हुई आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी
दरअसल मुस्कान रस्तोगी पर अपने आशिक का भूत कुछ इस कदर सवार था कि अपने पति सौरभ जो अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से वापस लौटा था। उसे मौत के घाट उतार दी। प्रेमी के साथ घूमने के लिए मनाली रवाना हुई। इस दौरान अपनी 5 साल की बेटी की भी उसने परवाह नहीं की लेकिन कहते हैं सच कभी नहीं छुपता और ऐसे में जब मुस्कान ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी। तब खुद उसकी मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी और अब आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में है।