Crimeछत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : एक करोड़ की बीमा राशि पाने के लिए नाती ने रची साजिश, नानी को जहरीले सांप से डसवाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

Crime

कांकेर / एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में उसके आरोपी नाती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवक ने अपनी नानी के नाम पर बीमा की एक करोड़ रुपये की राशि पाने के लिए हत्या की साजिश रची। इस हत्या की साजिश में आरोपी ने सपेरे से जहरीले सांप से कटवाकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र का है।

image 2024 02 23T183749.864 768x432 1 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आठ महीने पहले हुई रानी पठारिया नामक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में मर्ग कायम किया था। घटना के वक्त महिला की मौत सर्पदंश से बताया गया था। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मृतिका के भतीजे ने अपनी चाची की मौत पर सवाल उठाते हुए सामान्य सर्मदंश से न होकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। राजेश खसवा ने इस मामले की लिखित शिकायत एएसपी से भी की गयी थी।

पुलिस ने इस मामले में एक बार फिर छानबीन शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि मृतिका का नाती आकाश पठारिया और जीवन बीमा एजेंट तारक देवानाथ ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी। बीमा की रकम दोगुना पाने के लिए बीमा एजेंट एक्सीडेंटल पॉलिसी कराने के बाद इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक सपेरा को 30 हजार रूपये की सुपारी दी गयी।

images 2024 02 23T194643.405 Console Crptech

इसके बाद आरोपियों के बताये मुताबिक दो मई 2023 को संबलपुर में सपेरे पप्पू राम नेताम के डेरा में ले जाकर आरोपी ने अपनी नानी को सांप से डसवाकर वापस बांदे लौट गया था। इसके बाद आरोपी आकाश ने इस साजिश को एक दुर्घटना बताकर सबको जानकारी दी । पुलिस ने खुलासा किया कि नानी की हत्या के बाद 15 नवंबर 2023 को बकायदा आकाश पठारिया ने बीमा एजेंट के साथ मिलकर एक करोड़ दो लाख रूपये का क्लेम भी हासिल कर लिया था। इसके बाद से ही आकाश पठारिया ऐश की जिंदगी बिता रहा था।

इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश पठारिया, बीमा एजेंट तारक देवनाथ और सपेरा पप्पू राम नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पालिसी पेपर्स, ज्वेलरी, हत्या में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो, मोटर सायकल, 10 लाख रुपए नगद, दो नग सांप एवं जड़ी-बूटी जब्त की गई है।image 2024 02 23T183818.836 Console Crptech

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें