जांजगीर चाम्पा

मिनीमाता पुण्यतिथि एवं शपथ ग्रहण समारोह 11 अगस्त को चांपा के लछनपुर केराझरिया सतनाम भवन में

चांपा /   जय सतनाम सेवा समिति के द्वारा लछनपुर केराझरिया चांपा  में 11 अगस्त दिन शुक्रवार समय 11:00 बजे से सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक एवं मिनीमाता सभा स्थल लछनपुर केराझरिया चांपा में स्वर्गीय मिनी माता की 51वी पुण्यतिथि एवं नवीन कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। जिनमें सर्वप्रथम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी सत्य के प्रतीक जोड़ा जैतखाम की पूजा आरती श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम की प्रारंभ की जाएगी। उड जाई रे चिरैया छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में आसपास के जांजगीर चांपा क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे और स्वर्गीय मिनी माता जी को श्रद्धांजलि एवं नवीन कार्यकारिणी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में जय सतनाम सेवा समिति के लोग लगे हुए हैं विशेष रुप से अध्यक्ष कामेश्वर धैर्य डॉ ललित कुर्रे डॉ जी.आर.पाटले संत सोनंत संतोष अनंत अनिल रात्रे अधि एस के बघेल राधे पाटले रामलाल लहरे नंदलाल कुर्रे वेद राम रत्नाकर धरम लहरे अशोक मिरी उत्तरा आनंद जितेंद्र पाटले महेश कुर्रे अमित भारद्वाज छोटेलाल रात्रे महेंद्र महिलांगे रोहित कुर्रे कुमार गौरव ओमप्रकाश कुर्रे ध्वजा भारद्वाज सतीश कुर्रे पुनीराम लहरे परदेसी कुर्रे निरंजन सोनंत रितेश खांडेकर विजय भारद्वाज आदि समाज समिति के प्रबुद्ध जन लगे हुए हैं । डॉ ललित कुर्रे ने सर्व समाज से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हर वर्ग के विकास के लिए कार्य करने वाली छत्तीसगढ़ की प्रथम सांसद स्वर्गीय मिनी माता जी की पुण्यतिथि मिनीमाता सभा स्थल सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक स्थल लछनपुर केराझरिया चांपा में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। उक्त बातों की जानकारी जय सतनाम सेवा समिति संरक्षक, सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति जिला मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने दी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें