Fashion

Miss Universe 2023 : थुलथुला बदन लेकर मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेकर इस हसीना ने रचा इतिहास, देखें तस्वीरें

Jane Dipika Garrett Miss Universe 2023 : यूं तो ब्यूटी पेजेंट का नाम सुनते ही जेहन में परफेक्ट फीगर और छरहरे हुस्न वाली हसीना रैंप पर अपने बोल्ड अंदाज के जलवे बिखेरती दिखाई देने लगती हैं। लेकिन इन बार हम आपको एक ऐसी हसीना से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने प्लस साइज से इतिहास रच दिया है।

newproject2 1700559508 Console Crptech

आमतौर पर ब्यूटी पेजेंट्स में बेहद स्लिम, टॉल और बेहद खूबसूरत महिलाएं हिस्सा लेती है। ब्यूटी पेजेंट्स के कुछ खास प्रोटोकॉल होते हैं जिनपर इनका आयोजन होता आ रहा है। इसी बीच इस वर्ष मिस यूनिवर्स 2023 ब्यूटी पेजेंट में कुछ ऐसा देखने को मिला जो रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए काफी है।

newproject4 1700559529 Console Crptech

इस वर्ष जहां इस ब्यूटी पेजेंट में ट्रांसजेंडर प्रतियोगी ने हिस्सा लिया वहीं एक प्लस साइज मॉडल ने भी रैंप पर आत्मविश्वास के साथ वॉक किया। इसी के साथ इस प्लस साइज मॉडल ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। आपको बता दें कि ये मॉडल नेपाल की है। जिसका नाम जेन दीपिका गैरेट है। जो मिस नेपाल है। इस वर्ष मिस नेपाल जेन दीपिका ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जाकर काफी अधिक सुर्खियां बटोरी है।

मिस नेपाल, जेन दीपिका गैरेट इंटरनेशनल कंप्टीशन में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचने वाली पहली प्लस साइज़ मॉडल बनीं। 22 साल की गैरेट ने अल साल्वाडोर में आयोजित प्रिलिमनरी मुकाबलों के दौरान रनवे पर वॉक किया तो उन्होंने सभी का ध्यान खींच लिया। हर कोई उनका दीवाना हो गया। इसी के साथ नेपाल ने दुबले-पतले दिखने वाले मॉडलों की सभी रूढ़ियों को तोड़ दिया है। मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल को एक सुंदर और आत्मविश्वास से लबरेज प्लस-साइज़ मॉडल जेन दीपिका गैरेट द्वारा रिप्रेजेंट किया गया। हालांकि गैरेट को इंटरनेशनल पेजेंट शामिल किए जाने से तुरंत हंगामा मच गया।

newproject3 1700559519 Console Crptech

मिस यूनिवर्स में प्लस साइज मिस नेपाल, जेन दीपिका गैरेट के पार्टिसिपेशन ने न केवल डायवर्सिटी बल्कि बॉडी पॉजिटिविटी को भी बढ़ावा दिया है। जेन का मानना है कि सभी ब्यूटी को, साइज की परवाह किए बिना, फैशन और ब्यूटी सेक्टर में रिप्रेजेंट करने और जश्न मनाने की जरूरत है।

मिस नेपाल बनने के लिए जेन दीपिका गैरेट ने 20 अन्य दावेदारों को हराया था। जेन मॉडल होने के साथ ही नर्स और बिजनेस डेवलेपर भी हैं। उन्होंने महिलाओं की हार्मोनल और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अवेयरनेस फैलाने का भी काम किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेन का वजन हार्मोनल समस्याओं के चलते बढ़ा था। बता दें कि जेन नेपाल के काठमांडू से हैं. और वे अमेरिका में जन्मी थी। वहीं दुनिया के सबसे फेमस ब्यूटी पेजेंट में जेन की भागीदारी बॉडी की पॉजिटिविटी और रिप्रेजेंटेशन की जीत होगी।

newproject 1700559540 Console Crptech

इसी के साथ बता दें कि 72वें मिस यूनिवर्स का ताज निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस के सिर सजा है। वहीं फर्स्ट रनर अप थाईलैंड की एंटोनिया पोर्सिल्ड हीं और सेकंड रनर अप ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन रहीं।

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें