MODI CABINET : मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से तोखन साहू बनेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री, सांसद को PMO से आया फोन
Chhattisgarh
रायपुर / बिलासपुर लोकसभा से पहली बार जीते सांसद तोखन साहू नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री बनेंगे, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कुछ देर पहले ही PMO ऑफिस से उनके पास फ़ोन आया जिसमे उन्हें बताया गया की शाम को शपथ ग्रहण समाहरोह में आपको शपथ लेना है। तोखन को पहली बार बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा टिकट दिया था और पहली ही बार में वह से चुनाव जीत गए, बीजेपी के उम्मीदवार तोखन साहू ने कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र कुमार यादव को 1 लाख 64 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा के सांसद जीते हैं, जिनमें कई दिग्गज पूर्व सांसद रह चुके हैं। किसान परिवार में जन्मे पले बढ़े पंच, सरपंच से लेकर विधायक का सफर करने के बाद पहली बार तोखन साहू सांसद बने हैं। उन्हें केंद्रीय नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री बनाने का फैसला लिया है। इस खबर से बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों और भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सांसद के गृह ग्राम लोरमी में भी खुशियां मनाई जाने लगी हैं।