
बलौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से से एक बड़ी खबर सामने आई है, साईबर ठगी के मामले में बलौदाबाजार की स्पेशल टीम ने पुलिस विभाग के ही एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी आरक्षक का नाम हेमंत नायक है, जिस ढाई करोड़ ठगी करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी हेमंत ने ठगी करने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) के नाम से फर्जी ईमेल आईडी (email ID) तैयार की थी। वह बिजनेसमैन और बिल्डरों की खातों की जानकारी जुटाकर पहले उन्हें फ्रिज कर देता था। इसके बाद उनसे SP बनकर संपर्क करता और अनफ्रिज करने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था। इतना ही नहीं आरोपी ने ठगी के लिए कई म्यूल अकाउंट (फर्जी खातों) का भी इस्तेमाल किया। जब इस बात की पूरी जानकारी स्पेशल टीम को मिली तो तत्काल जांच और निगरानी शुरू की गई।
बलौदाबाजार स्पेशल टीम ने सूचना के आधार पर सारंगढ़ से आरोपी हेमंत नायक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।