National

संसद का मॉनसून सत्र कल से, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक सभी दल रखेंगे अपने विचार

सरकार ने कल 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह सत्र की शुरुआत की पूर्व संध्या पर एक पारंपरिक मिलन समारोह है. जिसमें विभिन्न दल अपने विचार रखते हैं। बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी भाग लेंगे। ऐसी कई बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले चुके हैं।

20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

इस साल विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा और विपक्षी पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं, ऐसे में संसद सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल महंगाई और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दों के अलावा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पिछला सत्र भी विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन की भेंट लगातार चढ़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें