‘दृश्यम’ स्टाइल में मर्डर! पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मारा, रसोई में दफनाया शव, एक साल बाद खुला राज

सस्पेंस से भरा मर्डर मिस्ट्री — जहां पकड़ा गया ‘दृश्यम’ से भी चालाक कातिल!
अहमदाबाद / गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है जिसने सबको हिला कर रख दिया है। पुलिस ने एक साल पुराने ‘दृश्यम स्टाइल मर्डर केस’ का खुलासा किया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला रूबी के उसके प्रेमी इमरान के साथ अवैध संबंध थे। दोनों ने मिलकर पति समीर अंसारी (35) की हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर घर की रसोई के फर्श के नीचे दफनाया गया, और ऊपर से टाइल्स लगवा दी गईं ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस को यह केस हल करने में करीब एक साल लग गया, लेकिन आखिरकार इमरान के कबूलनामे ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। क्राइम ब्रांच ने घर से कंकाल के अवशेष बरामद कर लिए हैं। आरोपी इमरान गिरफ्तार हो चुका है, जबकि उसके साथी अब भी फरार हैं।
यह वारदात बिल्कुल फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह योजनाबद्ध थी — जहां पुलिस को लंबे समय तक कोई सबूत नहीं मिला।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।





