Crime

CRIME NEWS: महिला ऑटो ड्राइवर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

प्यार में धोखा मिलने से नाराज आरोपी ने मारी थी गोली

झांसी/ उत्तर प्रदेश के झांसी में शहर की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी (35) की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मुकेश झा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला शहर में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था।

पुलिस के अनुसार, चार और 05 जनवरी की दरमियानी रात स्टेशन रोड पर एक महिला ऑटो चालक की ऑटो पलटने से मौत की सूचना मिली थी। मृतका की पहचान झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी के रूप में हुई। शुरुआत में पुलिस ने इसे सड़क हादसा माना, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि होने के बाद मामला हत्या में बदल गया।

तीन लोगों पर दर्ज हुआ हत्या का शक

मृतका के पति द्वारका चौधरी ने मामले में तीन लोगों पर हत्या का शक जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान प्रेम नगर निवासी मुकेश झा, उसका बेटा शिवम (18) और साला मनोज (35) पुलिस के रडार पर आए।

पुलिस ने शिवम और मनोज को हिरासत में ले लिया, जबकि मुख्य आरोपी मुकेश झा फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।

मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश झा एक इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुकेश घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस पूछताछ में मुकेश झा ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह अनीता से पिछले 7 वर्षों से प्रेम संबंध में था और दोनों ने एक मंदिर में शादी भी की थी। मुकेश के अनुसार, अनीता किसी और युवक को चाहने लगी थी और करीब 5 महीने पहले उसने रिश्ता तोड़ लिया था।

आरोपी ने कबूल किया कि, प्यार में धोखा मिलने की वजह से मैं यह सहन नहीं कर सका। 4 जनवरी को मैरिज एनिवर्सरी की रात मैंने अनीता की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में मामले को हादसा दिखाने के लिए कार को नोटघाट पुल पर खड़ा कर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button