छत्तीसगढ़

कोरबा में नायब तहसीलदारों से मारपीट — नशे में धुत युवकों ने की बेरहमी से पिटाई

चार आरोपी हिरासत में, दो फरार — दोनों अफसरों के सिर में आई गंभीर चोटें

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से प्रशासनिक अमले पर हमले की चौंकाने वाली खबर आई है। यहां नशे में धुत युवकों ने दो नायब तहसीलदारों पर हमला कर दिया। दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु को युवकों ने इस कदर पीटा कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं।

घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर की है। सोमवार रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच यह वारदात हुई। दोनों तहसीलदार अपने वाहनों से पार्लर गए हुए थे। इसी दौरान छह युवक शराब के नशे में वहां पहुंचे और वाहन पार्किंग को लेकर ड्राइवर से विवाद करने लगे। तहसीलदारों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन युवक उलटा उनसे भिड़ गए और मारपीट करने लगे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दोनों तहसीलदारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button