जांजगीर चाम्पा

LOK SABHA ELECTION 2024 : मतदाता जागरूकता के लिए पामगढ़ के डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल कुटराबोड़ में स्वीप मलखंभ का हुआ आयोजन

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में शतप्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा, थर्ड जेंडर एवं महिला सहित अन्य मतदाताओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान के प्रेरित किया जा रहा है। इसके तहत स्वीप मलखंभ का आयोजन आज पामगढ़ के डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल कुटराबोड़ में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन एवं स्वीप नोडल अधिकारी गोकुल कुमार रावटे की उपस्थिति में किया गया। IMG 20240425 WA0138 Console Crptech

इस अवसर पर मलखंभ खिलाड़ियों ने तरह-तरह के करतब दिखाकर मतदाता जागरूकता का संदेश लोगो को दिया। इसके साथ मानव श्रृखंला बनाकर शतप्रतिशत मतदान और मताधिकार का उपयोग करने लोगो को संदेश दिया गया।IMG 20240425 WA0138 1 Console Crptech

शत प्रतिशत मतदान की ली गई शपथ

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है हमे अपने मताधिकार का सही उपयोग करना है और सही व्यक्ति को चुनना है। उन्होने छात्र छात्राओं से अपने आसपास और अपने परिवारजनों, अन्य सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित करने कहा।

IMG 20240425 WA0134 Console Crptech

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ ने सभी उपस्थित मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

IMG 20240425 WA0135 Console Crptech

इस अवसर पर एसडीएम पामगढ़ वहीदुर्रहमान शाह, जिला खेल अधिकारी प्रमोद सिंह बैस सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक जन उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें