जेल में विधायक बालेश्वर साहू से मिले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सत्ता पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत
जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सोमवार को जिला जेल पहुंचे, जहां उन्होंने जैजैपुर विधायक एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर साहू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच पूरे प्रकरण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. महंत ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा मामला विपक्ष को दबाने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एक सामान्य जीवन जीने वाले जनप्रतिनिधि को सत्ता के दबाव में जेल भेजना लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, और विधायक बालेश्वर साहू का मामला इसका जीवंत उदाहरण है।
डॉ. चरणदास महंत ने बालेश्वर साहू से पार्टी छोड़ने की मांग करने वाले नारायण चंदेल के बयान पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाने से पहले चंदेल को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और अपने परिवार से जुड़े आपराधिक मामलों की पहले जांच कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही सार्वजनिक टिप्पणी करनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सभी दस्तावेज उनके पक्ष में हैं, इसके बावजूद सत्ता पक्ष के दबाव में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मीठी-चिकनी बातों में फंसाकर विधायक को जेल भेजा। फिंगर प्रिंट और हस्ताक्षर की उच्च स्तरीय जांच में भी सभी तथ्य विधायक के पक्ष में पाए गए हैं।
डॉ. महंत ने जानकारी दी कि विधायक बालेश्वर साहू की जमानत के लिए आज ही पुनः न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी राजनीतिक हार पचा नहीं पा रही है और इसी कारण कांग्रेस के खिलाफ द्वेषपूर्ण राजनीति करते हुए इस तरह की कार्रवाई कर रही है।
इस अवसर पर डॉ. चरणदास महंत के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, गुलजार सिंह,, रविंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला, रश्मि गबेल, सुनील साधवानी, नागेंद्र गुप्ता, गुलाबुद्दीन खान, रामराज पाण्डेय, बूटू देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।





