
मानव बलि की आशंका
Crime : गोरखपुर के भुईधरपुर गांव में नवरात्रि के बीच शनिवार सुबह एक महिला की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय कलावती देवी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, शव पर गहने सुरक्षित मिले और घटनास्थल पर खून का कोई निशान नहीं था, जिससे आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुलासा किया कि गर्दन तेजधार हथियार से एक ही वार में काटी गई। नवरात्रि का समय होने के कारण तंत्र-मंत्र और मानव बलि की आशंका भी जांच के दायरे में है।
पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है, डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं। मृतका के परिवार और गांव के कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।