जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : जिले के 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 53 हजार 914 बच्चों को दी जाएगी पोलियों खुराक

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज नन्हे बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांजगीर में किया । जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान 03 मार्च से 05 मार्च 2024 चलाया जाएगा।

IMG 20240303 WA0183 Console Crptech

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान में जांजगीर जिले के 0 से 05 वर्ष तक के 1 लाख 53 हजार 914 बच्चों को पोलियों खुराक दी जाएगी। अभियान के पहले दिन 03 मार्च को बुथ स्तर पर एवं 04 तथा 05 मार्च 2024 को बुथ गतिविधियों में छुटे हुए बच्चों को टीकाकरण टीम के द्वारा गृह भेंट कर पोलियों की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा।

जिले में 922 बुथ बनाए गए जिसमें ग्रामीण स्तर में 767, शहरी स्तर में 155 तथा ट्रांजिट दल 21 एवं मोबाईल दल 10 बनाए गये हैं। जिसमें कुल 2766 वैक्सीनेटर एवं 129 पर्यवेक्षक उक्त अभियान में कार्य सम्पादित करेंगे।

IMG 20240303 WA0185 Console Crptech

कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी अभिभावकों से अपील हैं कि वे अपने 05 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद की खुराक अवश्यक पिलायें।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें