छत्तीसगढ़

RAIGARH DOUBLE MURDER NEWS : मां-बेटी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Crime

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा महज 48 घंटों में कर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुसौर थाना क्षेत्र के संवरा पारा में हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक शुभम सेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

20250417 162935 Console Crptech

दरअसल,15 अप्रैल 2025 को पुसौर के संवरा पारा में भरत घोबा के निर्माणाधीन मकान के मलबे में पड़ोस की महिला उर्मिला संवरा (50 वर्ष) और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा (24 वर्ष) का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल, पुलिस अधिकारियों एवं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए।

IMG 20250416 144103 11zon 768x576 1 Console Crptech

जांच को कई टीमों में बांटते हुए CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी पहलुओं पर तेजी से काम शुरू किया गया। घटना के संबंध में थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू हुई। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे और संदेह की कड़ी मृतिका के घर के पास किराना दुकान चलाने वाले शुभम सेठ तक पहुंची।

पूछताछ में शुभम ने न केवल अपना अपराध स्वीकारा बल्कि हत्या की पूरी योजना का चौंकाने वाला विवरण भी दिया। आरोपी शुभम सेठ ने बताया कि, कुछ दिनों से दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था जिससे शुभम ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 14 अप्रैल की रात वह लकड़ी के खुरे के साथ घर से निकला, छत के रास्ते पूर्णिमा के घर में घुसा और सोती हुई पूर्णिमा पर ताबड़तोड़ वार किए। बीच-बचाव में जागी मां उर्मिला पर लकड़ी का खुरा और क्रिकेट के बैट से हमला कर दोनों की हत्या कर दी।

07e30e37 8819 4012 bfdf 5df029f44341 Console Crptech

इसके बाद शवों को निर्माणाधीन मकान में ईंट से ढंककर छिपा दिया और कमरे, सीढ़ी पर लगे खून को पानी से साफ कर खुद जनशताब्दी ट्रेन से रायपुर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त खुरा, बैट और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की यह त्वरित और ठोस कार्रवाई एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें