RAJKUMAR SANTOSHI : फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को दो साल की सजा, जानें पूरा मामला
Rajabhaiya News
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक राजकुमार संतोषी को दो साल की सजा हुई है। राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस के मामले में सजा सुनाई गई है। गुजरात के जामनगर इलाके की अदालत ने ये सजा सुनाई है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता को दो करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया। निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक संतोषी को घायल, घातक, दामिनी और अंदाज अपना अपना जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
पूरा मामला एक उद्योगपति अशोक लाल से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने एक फिल्म के निर्माण के लिए राजकुमार संतोषी को एक करोड़ रुपये उधार दिए थे, जिसके एवज में संतोषी ने उन्हें 10 लाख रुपये के 10 चेक दिए थे, लेकिन ये सभी चेक बाउंस हो गए। कानूनी नोटिस जारी करने के बाद भी जब राजकुमार संतोषी ने अशोक लाल के पैसे नहीं लौटाए तब उद्योगपति को साल 2017 में अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
जिस पर अदालत ने अशोक लाल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राजकुमार संतोषी को 2 साल की सजा और दोगुने पैसे यानी 2 करोड़ रूपए लौटाने की सजा सुनाई है।