JANJGIR CHAMPA NEWS : जिस दुकान में करते थे काम, वहीं से चुराते थे कॉपर वायर — दो शातिर चोर और एक खरीददार गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / चांपा शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक ऐसी चोरी का खुलासा किया, जिसमें कर्मचारी ही निकले चोर! दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने अपने ही मालिक की दुकान से बार-बार कॉपर वायर चुराकर बेच दिया था। पुलिस ने दोनों चोरों के साथ एक खरीददार को भी दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹1,13,000 नकद रकम और 01 बंडल कॉपर वायर बरामद किया है।

कैसे खुला चोरी का राज़
प्रार्थी विनोद गैस एजेंसी, शंकर नगर के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी इलेक्ट्रिकल आइटम दुकान से लगातार कॉपर वायर गायब हो रहा है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने CCTV फुटेज चेक किया तो चौंकाने वाला सच सामने आया दुकान में काम करने वाला कर्मचारी ही चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गया!
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि अपने साथी के साथ मिलकर 5 बंडल कॉपर वायर चोरी कर मंगलम ट्रेडर्स, लायंस चौक के संचालक नरेंद्र शर्मा को बेच दिया। छापेमारी में 1 बंडल कॉपर वायर और ₹1.09 लाख नकद रकम बरामद की गई। दोनों कर्मचारियों से ₹4,000 भी मिले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ मनोज कुमार निषाद (27 वर्ष) — निवासी शंकर नगर, चांपा
2️⃣ सूरज दास मानिकपुरी (31 वर्ष) — निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
3️⃣ नरेंद्र शर्मा (40 वर्ष) — निवासी वार्ड नं. 20, कोरवा पारा, चांपा (खरीददार)





