छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज की बैठक आयोजित, विधायक सुनील सोनी ने कहा- समाज के हर सदस्य के साथ खड़ा हूं और रहूंगा..

प्रत्येक राज्य में स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना हो : नरेंद्र सोनी

रायपुर / विभिन्न प्रांतो से आए और छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदाधिकारी की गरिमामय संयुक्त बैठक मोती महल रायपुर में आयोजित की गई. जिसका एकमात्र उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है. इस बैठक में सबसे खास बातें रही की समाज के सदस्यों जो बड़े पदों पर आसीन प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवी राजनीति एवं व्यापार से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे जो कभी भी अपने समाज सेवा को किसी कमरे में कैद ना करके महसूस कर सकने वाली भाव से निरंतर समाज सेवा करते आ रहे हैं जो श्रेय लेने की ओर से होड़ से दूर होकर समाज की सेवा में करते आ रहे हैं।

इस बैठक में रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी जी ने खुशी जाहिर करते हुए समाज को संगठित करने पर जोर दिया वहीं राष्ट्रीय संयोजक की भूमिका में रहे जयप्रकाश सोनी बेंगलुरु और अशोक वर्मा कोलकाता ने केंद्र सरकार द्वारा कराए जाने वाले जाति जनगणना सर्वे का स्वागत करते हुए समाज के सभी लोगों को इस सर्वे में भाग लेने का आव्हान किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक ए के सोनी और संतोष गुप्ता ने समाज के सभी युवाओं से अपील किया कि सोनी समाज के लोग जो अलग-अलग सरनेम लिखते हैं वह जाति जनगणना सर्वे में बढ़-चढ़कर भाग लेकर मौलिक रूप से सोनी जाति का ही उल्लेख करें ताकि आपस में वैवाहिक संबंध स्थापित कर रिश्तो को और मजबूत बनाया जा सके।

IMG 20250610 WA0272 Console Crptech

विजय सोनी के द्वारा समाज उन्नति के लिए योजना क्रमबद्ध ढंग से बताया गया वहीं डॉक्टर मनीष गुप्ता के द्वारा समाज की उपलब्धियां को, वह वर्णों को बताकर समाज के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया. समाज के सबसे वरिष्ठ सदस्य सतीश सोनी के द्वारा समाज के सभी सदस्य को मदद कर एक दूसरे का पूरक बनकर कार्य करने की रूपरेखा बताई गई। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विनोद वर्मा के द्वारा समाज को इस आर्टिफिशियल युग में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. पत्रकार हरिशंकर सोनी द्वारा समाज के संघर्षों को बात कर उसके समाधान पर भी ध्यान देने के लिए सबसे अपील किया गया। संयुक्त संचालक ए.के.सोनी और संतोष गुप्ता महाविद्यालय संचालक ने समाज के उच्च शिक्षा को लेकर कार्य योजना प्रस्तुत किया वहीं आपस में वैवाहिक संबंधों को लेकर सदस्यों से चर्चा की गई. समाज के युवा सदस्य नरेंद्र सोनी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना प्रत्येक राज्य में गठित हो जिसका समर्थन सभी सदस्यों ने किया।

उक्त बैठक में सुनील सोनी विधायक रायपुर दक्षिण, अंकित सोनी पुणे, नानकराम सोनी बिल्डर जयपुर, जयप्रकाश सोनी बेंगलुरु ,अशोक वर्मा डायरेक्टर एयरपोर्ट कोलकाता ,अवनीश सोनी संयुक्त संचालक आईटीआई बिलासपुर ,रविकांत सोनी जिला खनिज अधिकारी, संतोष गुप्ता शिक्षाविद राहोद जांजगीर-चांपा, सतीश सोनी समाजसेवी भिलाई ,दुर्गा प्रसाद सोनी सराफा व्यवसायी, डॉ मनीष गुप्ता डेंटल सर्जन, डॉ अखिलेश स्वर्णकार ऑर्थोपेडिक्स सर्जन, विजय सोनी उपसंचालक श्रम विभाग, प्रभात सोनी जीएसटी अधिकारी, हरिशंकर सोनी पत्रकार, कृष्णकांत सोनी असिस्टेंट जनरल मैनेजर रायपुर एयरपोर्ट , के साथ अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही

Related Articles

Back to top button