छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA NEWS : धान के अवैध भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई — तीन व्यापारियों के गोदामों से 119 क्विंटल धान जप्त

जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग न्यूज
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने आज धान के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त जांच दल द्वारा विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत जर्वे में अलग-अलग व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई।
जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार —
- यादव ब्रदर्स (प्रो. मणिशंकर यादव) के गोदाम से 127 बोरी धान (51 क्विंटल)
- तरूण ट्रेडर्स (प्रो. सुरेंद्र गिरी गोस्वामी) के गोदाम से 80 बोरी धान (32 क्विंटल)
- मां सरस्वती ट्रेडर्स (प्रो. योगेश कश्यप) के गोदाम से 90 बोरी धान (36 क्विंटल)
जप्त किया गया है। इन सभी के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन सख्त
धान के अवैध भंडारण, परिवहन और अवैध क्रय-विक्रय पर जिला प्रशासन की निगरानी लगातार जारी है।





