
Vision Paramedical Republic Day
जांजगीर–चांपा, 26 जनवरी 2026/ विजन पैरामेडिकल नवागढ़ (जिला जांजगीर–चांपा) में भारत की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता के प्रतीक पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को बड़े ही देशभक्तिपूर्ण उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह अवसर संस्था परिवार एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत गर्व का क्षण रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विजन पैरामेडिकल के संचालक दिलीप भारद्वाज एवं प्राचार्य अरविंद टंडन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने देशभक्ति नृत्य, राष्ट्र को समर्पित हिंदी कविताओं का पाठ एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालक दिलीप भारद्वाज ने भारतीय संविधान के निर्माण, उसकी अनूठी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रों एवं युवा पीढ़ी के लिए संविधान को समझना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही हमें जीवन जीने की सही दिशा और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ प्रदान करता है।
प्राचार्यअरविंद टंडन ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और भारत को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को समय दें तथा संविधान एवं नैतिक मूल्यों पर उनसे संवाद करें, ताकि विद्यार्थी सही दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाइयां वितरित की गईं। पूरे कार्यक्रम के दौरान संस्था परिसर में उल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति का माहौल बना रहा।





