REWA NEWS : बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम मयंक, 17 घंटे बाद भी नही निकल सका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Madhyapradesh
रीवा / मध्यप्रदेश के रीवा जिले की त्योंथर तहसील के मनिका गांव में शुक्रवार शाम 6 साल का मासूम मयंक 160 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया। बताया जा रहा कि मासूम खेत में दोस्तों के साथ बालियां बीनने गया था, इस दौरान वह खेत में घास से ढंके बोरवेल में गिर गया। मयंक के साथ मौजूद बच्चों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
17 घंटे से मयंक को बोरवेल से निकालने का काम चल रहा है। जिले में रात में हुई बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी। बोरवेल के पैरलल अब तक 60 फीट की खुदाई की जा चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के अनुसार, अभी तक बच्चे की कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दी है। बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 60 फीट गहराई में फंसा है।
बोरबेल में गिरे बच्चे को बचाने का प्रयास जारी है। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है। चार पोकलेन और आठ जेसीबी खुदाई में लगाई गई हैं। बोरवेल तक पहुंचने के लिए 60 फिट की पैरल लेन बनाई जा रही है बोरबेल में ऑक्सीजन सिलेंडर भेजा गया सीसीटीवी कैमरे को बोर में डाला गया है, बोर में मिट्टी और पराली होने की वजह से कैमरे और ऑक्सीजन के पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। 17 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद भी बोरवेल में गिरे मासूम मयंक तक एनडीआरएफ नहीं पहुंच पाई, प्रशासन का अमला मयंक को बोरवेल से निकालने के प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी।
रीवा जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ग्राम मनिका है, जहां यह हादसा हुआ है। बोरवेल में गिरे बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्चा मयंक 60 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। फिलहाल उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।