ROAD ACCIDENT : बस और ट्रक की टक्कर, चार की मौत, 21 घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
Accident
लखनऊ / उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मंगलवार 23 अप्रैल की सुबह कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कनौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास की है। यहां बेकाबू बस डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। हादसे का शिकार हुए यात्रियों की चीख-पुकार सुन कर आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया गया और घायल लोगों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे में मृत लोगों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि, मंगलवार सुबह 4.15 बजे गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस कनौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ कर विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक से टकरा गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह से एक्सप्रेस वे पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया.कन्नौज पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को हटवाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया.
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।