देश

Rohtak : सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, सिर के आर-पार हुई

रोहतक / हरियाणा के रोहतक जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) ने पीजीआई रोहतक के पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पवन, निवासी गांव सुंडाना (जिला रोहतक) के रूप में हुई है। पवन झज्जर पुलिस के CIA शाखा में तैनात थे।

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह के समय की है, जब एसआई पवन ने खुद को गोली मार ली। सब इंस्पेक्टर ने कनपटी से सटाकर फायर किया, जिस वजह से गोली सिर के आर-पार हो गई। पुलिस को बुलेट तक नहीं मिला। गोली चलने की आवाज से अस्पताल परिसर में मौजूद कर्मचारियों और आम लोगों में हड़कंप मच गया। तुरंत PGI थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही DSP गुलाब सिंह और PGI मेडिकल सुपरिटेंडेंट मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाए। फिलहाल अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। परिजनों के बयान अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button