सक्ती

SAKTI NEWS : जिला प्रशासन के त्वरित प्रयास से 80 मजदूर सकुशल आए अपने घर, कलेक्टर और एसपी को मजदूरों ने मिलकर दिया धन्यवाद

Chhattisgarh

सक्ती / सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्राभांठा सरपंच के द्वारा कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उनके गांव के लगभग 19 परिवारों में से करीब 80 मजदूर (महिला पुरुष एवम् बच्चे) ईट भट्ठा में काम करने के लिए पिठूरिया, रांची (झारखंड) गए हैं, जिसे ईट भट्ठा के ठेकेदार के द्वारा वहां पर प्रताड़ित किया जा रहा है तथा वापस आने नहीं दिया जा रहा है।

IMG 20240227 WA0247 Console Crptech

मजदूरों के द्वारा सरपंच को मदद हेतु एक आवेदन भेजा गया है जिसमें मजदूरों ने अपनी समस्या को ग्राम सरपंच को अवगत कराते हुए वापस लाने जिला प्रशासन से गुहार लगाई, जिस पर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और एसपी अंकिता शर्मा के द्वारा तत्काल रांची के स्थानीय पुलिस अधीक्षक से बात कर मजदूरों को छुड़ाने के लिए प्रयास करने कहा गया, जिस पर तत्काल 15 मिनट के भीतर स्थानीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम भेजकर मजदूरों को वापस भेजने का प्रबंध किया गया।

IMG 20240227 WA0248 Console Crptech

80 मजदूर दिनांक 24.02.2024 को ट्रेन में बैठकर 25.02.24 को सकुशल अपने गृह जिला सक्ती पहुंच गए हैं। आज 27 फरवरी मंगलवार को मजदूर अपने परिवार सहित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा अन्य लोगों के साथ कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर उन्हें अपना धन्यवाद ज्ञापित किए कलेक्टर और एसपी के द्वारा सभी को समझाइए दिया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें