सक्ती

SAKTI NEWS : सक्ती जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी विभागो के अधिकारियो की ली प्रथम समीक्षा बैठक

Chhattisgarh

सक्ती / महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिले में कार्यरत सभी विभागो के अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में राजस्व कार्यों को दुरुस्त करने तथा स्कूलों में बच्चो की संख्या के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अन्य विभिन्न विभागो की समीक्षा बैठक ली।

IMG 20240313 WA0148 Console Crptech

प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सक्ती जिले में सभी विभागीय अधिकारीयों की पहली समीक्षा बैठक लेते हुए सभी का परिचय भी लिया। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारीयों को प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, जिला पंचायत परियोजना निदेशक बी पी भरद्वाज, कृष्णकांत चंद्रा, अधिवक्ता चितरंजन पटेल, रामनरेश यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी से पूरक पोषण आहार, पोषण पुनर्वास केंद्र, दिशा भ्रमण कार्यक्रम, मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या समृधि योजना सहित अन्य विभिन्न विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों को पोषण आहार वितरण का नियमित निरिक्षण करने तथा बच्चों और गर्भवती माताओं को उचित पोषण आहार मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

IMG 20240313 WA0146 Console Crptech

उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या और अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा की मैं किसी भी दिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरिक्षण के लिए पहुँचूँगी तथा लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व कार्यों को दुरुस्त करने कहा। उन्होंने पंचायत विभाग अंतर्गत आवास निर्माण के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जमीनी स्तर पर सर्वे और निरिक्षण करते हुए जरुरतमंद लोगों को प्राथमिकता देते हुए आवास निर्माण का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर कार्यों का निरिक्षण करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने खराब हैण्ड पम्प सुधारने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं होने पर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा कृषि विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य सभी विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें