
Crime
हरियाणा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। सोनीपत जिले के मुरथल में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर रविवार सुबह कार में सवार हमलावरों ने एक शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने गुलशन ढाबे के पास कारोबारी को कम से कम 30 गोलियाँ मारीं। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आईटीआई चौक के पास रहने वाले शराब कारोबारी सुंदर मलिक 30 वर्ष रविवार सुबह करीब 8:30 बजे मुरथल स्थित गुलशन ढाबा परिसर में मौजूद था। उसी दौरान वहां कार में आए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायर किए हैं। संदीप मलिक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है, कि मृतक सुंदर मलिक सरगथल गांव का रहने वाला था, फिलहाल वह सोनीपत में रह रहा था।
ढाबा संचालक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।