देश

Bandipora Encounter : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर, 2 जवान घायल

Bandipora Encounter : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी का नाम अल्ताफ लाली है। बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है जहां सुरक्षाबलों को ये कामयाबी मिली है. इस दौरान दो जवान घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों को बांदीपोरा में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया।

अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा तब से सुरक्षाबलों का एक्शन तेज हो गया है। सिर्फ बांदीपोरा ही नहीं, जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चौथा एनकाउंटर है. इससे पहले, गुरुवार को सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेर लिया था, जिसमें सेना का एक हवलदार शहीद हो गया था।

Related Articles

Back to top button