7 महीने से गायब सतनामी समाज के युवक के लिए संयुक्त रूप से सामने आया सतनामी समाज जनता कांग्रेस
लापता युवक की सीबीआई जांच की मांग जनता कांग्रेस
एक अदद मदद का मोहताज पिता और परिवार: नरेंद्र सोनी
खैरागढ़ / राजा दशरथ और श्रवण कुमार के माता पिता जिस प्रकार संतान संताप का दंश झेले उसी प्रकार खैरागढ़ से पिपरिया वार्ड क्रमांक 1 के बिरजू चंदेल पिता सियाराम झेल रहे हैं कि उनका बेटा जिंदा भी है या मर चुका है जानकारी के अनुसार ज्ञात हो कि जनवरी 2023 में सुभाष चंदेल निवासी पिपरिया अपनी पत्नी और बच्चों सहित महाराष्ट्र पुणे चला गया कुछ समय बीत जाने के बाद पत्नी और बच्चे वापस आ गए लेकिन सुभाष चंदेल आज वर्तमान तक लापता है लापता सुभाष चंदेल के बारे में उसके पिता द्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट की गई किंतु पुलिस थाना खैरागढ़ द्वारा धारा 155 के अंतर्गत पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य मामला बताकर उन्हें थाने से लौटा दिया गया जिससे क्षुब्ध होकर बिरजू चंदेल अपने बेटे के लिए दर-दर और शासन के चौखट पर भटक रहा है।
लेकिन आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और आज सतनामी समाज और जनता कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में सुभाष चंदेल के लापता होने और किसी अपराधिक षड्यंत्र या कोई गंभीर हादसा की संभावना व्यक्त करते हुए सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष खुमान देश लहरे एवं नरेंद्र सोनी पूर्व विधायक प्रत्याशी जनता कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में सतनामी समाज के उपस्थिति में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सुभाष चंदेल के अचानक लापता हो जाने और आज पर्यंत कोई जानकारी नहीं मिलने के संबंध में किसी साजिश या संगीन षड्यंत्र की गंभीरता पूर्वक सीआईडी सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने के दौरान बिरजू चंदेल प्रार्थी सुरेंद्र खुमान देशलहरें अध्यक्ष जिला सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्र कुमार चंदेल तहसील अध्यक्ष टीकम बंजारे हेमलाल बंजारे रामेश्वर बर्मन अनुराग चंदेल तहसील सचिव जिला सचिव मनोज केंद्रे तहसील उपाध्यक्ष गणेश मारकंडे कोषाध्यक्ष गोपी टंडन एवं संतोष सिंह राजपूत लकी नेताम मंगल नेताम आत्माराम वर्मा के साथ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Reagan Matthews